Sports

स्पोर्ट्स डेस्कः टीम इंडिया के हरफनमौला क्रिकेटर रवींद्र जाडेजा की पत्नी रीवाबा पर यहां हमला कर उन्हें घायल कर देने वाले पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। जाडेजा के गृहनगर जामनगर के सी डिवीजन थाने के कांस्टेबल संजय करंजिया ने कल शाम उसकी मोटरसाइकिल और रीवाबा की बीएमडब्ल्यू कार में टक्कर हो जाने के बाद उनकी सरेआम पिटाई कर दी थी। लोगों ने बीच-बचाव किया। बाद में संजय को गिरफ्तार कर लिया गया। 

एस.पी. प्रदीप शेजुल ने बताया कि उसे निलंबित कर दिया गया है। उसका तबादला भी सुदूरवर्ती डांग जिले में कर दिया गया है। हमले में घायल रीवाबा ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। गौरतलब है कि मूल रूप से जामनगर निवासी जाडेजा का परिवार यहां और राजकोट दोनो जगहों पर रहता है। 

 


स्थानीय लोगों ने उन्हेें बीच बचाव कर फिर से गाड़ी में बिठाया और पुलिसवाले को पकड़ा। ज्ञातव्य है कि जामनगर के मूल निवासी जडेजा फिलहाल आईपीएल के सिलसिले में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के साथ है। उनके परिजन अधिकतर राजकोट में रहते हैं।