Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच इंदौर में बुधवार से खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले दो मैच जीत चुकी है और तीसरा मैच जीतकर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाना चाहेगी। वहीं सीरीज में केएल राहुल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और उनकी जगह शुभमन गिल को शामिल करने पर बहस लगातार बनी हुई है। वहीं पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने तीसरे टेस्ट से ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ केएल राहुल को बाहर करने और गिल को जगह देने की बात कही गई है। 

शास्त्री ने आईसीसी समीक्षा के नए एपिसोड में कहा, 'वह (शुभमन गिल) इस समय बहुत अच्छा है और चाहे वह स्कोर करे या स्कोर न करे, फॉर्म के आधार पर, योग्यता के आधार पर, वह मौके का हकदार है। टीम प्रबंधन उसके (केएल राहुल के) फॉर्म को जानता है, वे उसकी मानसिक स्थिति को जानते हैं।' 'उन्हें पता है कि उन्हें गिल जैसे किसी व्यक्ति को कैसे देखना चाहिए।' 

पूर्व मुख्य कोच ने कहा, 'यहां आप शीर्ष फॉर्म चाहते हैं, आप गिल जैसा कोई चाहते हैं, जो रेड हॉट है। वह चुनौती देगा। उसे उस दरवाजे को नीचे गिराना होगा और साइड में जाना होगा। अब वह उप-कप्तान नहीं है, यह टीम प्रबंधन का निर्णय है।'