Sports

खेल डैस्क : मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉप्लेक्स में मुंबई ने रणजी ट्रॉफी के तहत हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पहली पारी में अजिंक्य रहाणे के दोहरे तो सरफराज खान के शतक की बदौलत छह विकेट खोकर 651 रन बना लिए। जवाब में खेलने उतरी हैदराबाद ने 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 173 रन बना लिए जबकि वह अभी भी 478 रन पीछे है। मुंबई के शम्स मुलानी 5 विकेट लेने में सफल रहे।

 

 

इससे पहले मुंबई ने तेजतर्रार शुरूआत की थी। ओपनर पृथ्वी ने 4 चौकों की मदद से 19 रन बनाए थे जब उनकी विकेट हैदराबाद केतेज गेंदबाज कार्तिकेय काक ले गए। इसके बाद जायसवाल और सूर्यकुमार यादव ने मुंबई को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 150 से ज्यादा रन जोड़े। सूर्यकुमार ने 80 गेंदों में 15 चौके और एक छक्के की मदद से 90 रन बनाए। वहीं, जायसवाल ने 195 गेंदों में 27 चौकों और एक छक्के की मदद से 162 रन बनाए।

 

रहाणे ने एक छोर संभालकर अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल की और 261 गेंदों में 204 रन जड़े। उनका सरफराज खान ने बाखूबी साथ दिया। सरफराज ने 161 गेंदों में 18 चौकों की मदद से 126 रन बनाए और स्कोर 650 से पार ले गए। सरफराज के साथ शम्स मुलानी ने 23 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से चार गेंदबाज ऐसे रहे जिन्होंने 100 से ज्यादा रन दिए। कार्तिकेय काक 106 रन देकर 3 विकेट निकालने में सफल रहे। जबकि शशांक को 2 विकेट मिले।