खेल डैस्क : क्रिकेट विश्व कप 2023 (Cricket World Cup 2023) के ओपनिंग मुकाबले में इंगलैंड के ऊपर न्यूजीलैंड को धमाकेदार जीत दिलाने में ऑलराऊंडर रचिन रवीन्द्र (Rachin Ravindra) का बड़ा योगदान रहा। रचिन ने साथी डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर शतक लगाए और अपनी टीम को 9 विकेट से जिता दिया। रचिन भारतीय मूल के होने के कारण पहले से चर्चा में रहे हैं। न्यूजीलैंड की टीम जब भारत में टेस्ट खेलने आई थी तो रचिन ने कानपुर टेस्ट में 91 गेंदों पर 18 रन बनाकर अपनी टीम को हार से बचा लिया था। बहरहाल, आइए आपको बताते हैं रचिन की गर्लफ्रैंड प्रीमिला मोरार (PREMILA MORAR) के बारे में जोकि भारतीय मूल की हैं। प्रोमिला इंस्टाग्राम पर अपनी लुक के कारण खूब पॉपलुर रहती हैं।
प्रीमिला मोरार के इंस्टाग्राम के मुताबिक वह एक फैशन डिजाइनर हैं। वह अपना लहंगा भी खुद डिजाइन करती हैं।
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ऑकलैंड के पुकेकोहे ईस्ट की प्रीमिला मोरार को डेट कर रहे हैं।
प्रीमिला मोरार न्यूजीलैंड की मैसी यूनिवर्सिटी से पास आऊट हैं और ‘द फूड ड्यूड्स एनजेड’ कंपनी में काम करती हैं।
प्रीमिला मोरार क्रिकेट की बहुत बड़ी फैन नहीं हैं, लेकिन रचिन रवींद्र को डेट करने के बाद उन्होंने खेल में अधिक रुचि लेना शुरू कर दिया है।
प्रीमिला मोरार अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाऊंट पर रचिन रवींद्र के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
बता दें कि न्यूजीलैंड के क्रिकेटर रचिन रवींद्र का जन्म न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में 18 नवंबर 1999 को हुआ था।
रचिन के पापा रवि कृष्णमूर्ति एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर रहे हैं। 90 के दशक में रवि काम के सिलसिले से बेंगलुरु से न्यूजीलैंड चले गए थे।