वेलिंग्टन : पिछले वर्ष एकदिवसीय विश्वकप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड पुरुष टीम क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) और महिला टीम ऑल राउंडर अमेलिया केर (Amelia Kerr) ने बुधवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट का सर्वाच्च पुरस्कार जीता। रचिन रवींद्र ने विश्वकप में 64 की औसत से 578 रन बनाए। वह चैपिंयनशिप के चौथे प्रमुख रन-स्कोरर थे। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक बनाए थे। इसमें अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में नाबाद 123 रन भी शामिल थे।
रचिन ने बाद में टेस्ट क्रिकेट में भी कई बेहतरीन पारियां खेली। महिला ऑलराउंडर केर न 67 की औसत से 541 रन के साथ टीम की प्रमुख वनडे रन-स्कोरर थी, उन्होंने अपने तीसरे और चौथे शतक भी बनाए। उन्होंने 42 के औसत और 118 के स्ट्राइक रेट से 252 रन के साथ टीम की संयुक्त रूप से अग्रणी टी20 विकेट लेने वाली और दूसरी सबसे ज्यादा टी20 रन स्कोरर भी थीं।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना 32वां टेस्ट शतक लगाने वाले केन विलियमसन को टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। डेरिल मिचेल ने पुरुष वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता जबकि मिचेल सेंटनर ने टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता।
रचिन रवींद्र, रिचर्ड हैडली पदक जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए, जबकि अमेलिया केर ने लगातार दूसरे साल डेबी हॉकले पदक जीता। इसके अलावा, केर ने एकदिवसीय और टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार भी जीता। क्रिस ब्राउन को जीजे गाडर्नर होम्स न्यूजीलैंड अंपायर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया।