Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: फोर्ब्स ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दुनिया की 15 महिला एथलीट्स की एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में जगह बनाने वाली पीवी सिंधु एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में सिंधु ने 13वां स्थान हासिल किया है। इस लिस्ट में अमरीका की दिग्गज टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स टॉप पर हैं। 

PunjabKesari
फोर्ब्स द्वारा जारी सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला ऐथलीट्स 2019 की इस सूची के मुताबिक सिंधु की कमाई 55 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 38 करोड़ 86 लाख 87 हजार रुपये) है। फोर्ब्स ने कहा, 'सिंधु भारतीय बाजार में कमाई करने वाली अग्रणी महिला ऐथलीट हैं। साल 2018 के एंडिंग सीजन BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स जीतने वाली पहली भारतीय बनी थीं।' 

सूची में शामिल अन्य गैर टेनिस खिलाड़ी थाईलैंड की गोल्फ खिलाड़ी अरिया जुतानुगार्न हैं, जिन्हें 15वां स्थान मिला है। सेरेना 2.92 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ सूची में शीर्ष पर हैं। 2019 अमेरिकी ओपन चैम्पियन नाओमी ओसाका 2.43 करोड़ डॉलर कमाई के साथ सूची में दूसरे स्थान पर हैं। जर्मन टेनिस स्टार एंजेलिक केरबर 1.18 करोड़ डॉलर कमाई के साथ सूची में तीसरे स्थान पर हैं।