Sports

खेल डैस्क : पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 10वें सीजन का 13वां मुकाबला मुल्तान सुल्तान्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच विवादों में घिर गया, जब इस्लामाबाद के बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने मुल्तान के गेंदबाज इफ्तिखार अहमद पर चकिंग का सनसनीखेज आरोप लगाया। यह घटना इस्लामाबाद की पारी के 10वें ओवर में हुई, जब इफ्तिखार की ब्लॉकहोल गेंद को मुनरो ने डिफेंड किया। गेंद खेलने के तुरंत बाद मुनरो ने इफ्तिखार की ओर इशारा करते हुए चकिंग का आरोप लगाया, जिससे गेंदबाज भड़क गए। 

 

इफ्तिखार ने तुरंत पलटवार करते हुए कहा कि बल्लेबाज को उनकी गेंदबाजी पर सवाल उठाने का हक नहीं है। विवाद बढ़ता देख मुल्तान सुल्तान्स के कप्तान मोहम्मद रिजवान भी बीच-बचाव में कूद पड़े और मुनरो के साथ उनकी तीखी नोकझोंक हुई। अंपायरों ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों से बात की, जिसके बाद मामला शांत हुआ। इफ्तिखार ने इसके बाद भी अपनी शानदार ब्लॉकहोल गेंदबाजी जारी रखी और लगातार दो यॉर्कर फेंके। 


मैच में मुनरो ने 28 गेंदों पर 45 रन (5 चौके, 2 छक्के) बनाए, जबकि एंड्रीज गौस की 45 गेंदों पर नाबाद 80 रनों की पारी की बदौलत इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 169 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। मुनरो के चकिंग आरोपों का क्या नतीजा निकलता है, यह देखना बाकी है, लेकिन इस घटना ने मुल्तान सुल्तान्स के खेमे में स्पष्ट नाराजगी पैदा की।