Sports

कारी (अमेरिका) : भारतीय डेविस कप खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट अटलांटिक टायर चैम्पियपशिप के अंतिम-16 के रोमांचक मुकाबले में जैक सॉक को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। चौथी वरीयता प्राप्त गुणेश्वरन ने अमेरिका के पूर्व शीर्ष 10 के खिलाड़ी को लगभग तीन घंटे तक चले मुकाबले में 6-7, 6-2, 7-6 से हराया।

भारतीय खिलाड़ी ने 2017 में विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर रहे सॉक (मौजूदा रैंकिंग 253) का तीन बार सर्विस तोड़ी जबकि उन्होंने एक बार अपना सर्विस गंवाई। विश्व रैंकिंग में 146वें स्थान पर काबिज प्रजनेश को सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए ब्राजील के क्वालीफायर खिलाड़ी थॉमस बेल्लुसी की चुनौती से पार पाना होगा। एक अन्य भारतीय खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन पहले ही टूर्नामेंट एकल और युगल वर्ग से बाहर हो गए हैं। 

NO Such Result Found