प्राग , चेक गणराज्य ( निकलेश जैन ) दुनिया के प्रतिष्ठित सुपर ग्रांड मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में से एक प्राग मास्टर्स शतरंज के सातवें संस्करण में भारत के नंबर 3 शतरंज खिलाड़ी आर प्रज्ञानन्दा पर सभी भारतीय प्रशंसको की नजरे होंगी , 10 खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर 9 राउंड के इस टूर्नामेंट में भारत के प्रज्ञानन्दा को 2741 ईएलओ अंको के साथ दूसरी वरीयता दी गयी है , वहीं 2755 ईएलओ अंको वाले चीन के वे यी प्रतियोगिता के शीर्ष वरीय खिलाड़ी होंगे । इन दोनों के अलावा वियतमान के लिम ले कुयांग (2739), जर्मनी के विन्सेंट केमर (2731), भारत के अरविंद चितांबरम (2729) , नीदरलैंड के अनीश गिरि (2728) , चेक गणराज्य के डेविड नवारा (2677), यूएसए के सैम शंकलंद (2670),चेक गणराज्य के थाई डाइ वान नुज्ञेन (2668)और टर्की के एडीज़ गुरेल (2624) प्रतियोगिता का हिस्सा होंगे । प्रज्ञानन्दा नें कुछ दिन पहले ही टाटा स्टील मास्टर्स का खिताब विश्व चैम्पियन डी गुकेश को टाईब्रेक में हराकर अपने नाम किया था और देखना होगा की क्या प्राग मास्टर्स में भी उनका बेहतरीन प्रदर्शन जारी रहेगा और क्या वह लगातार दूसरा खिताब अपने नाम करेंगे ।