Sports

खेल डैस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। स्टेडियम के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूमि अधिग्रहण के लिए 121 करोड़ आवंटित किए जबकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस स्टेडियम के निर्माण में 330 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। बहरहाल, समारोह के दौरान भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी को टीम इंडिया की जर्सी देकर सम्मानित किया। 

शिलान्यास समारोह में सचिन तेंदुलकर के अलावा सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और दिलीप वेंगसरकर जैसे प्रतिष्ठित क्रिकेटर शामिल हुए। कार्यक्रम में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह सहित बीसीसीआई के प्रमुख लोग भी मौजूद रहेंगे। वाराणसी का यह स्टेडियम कानपुर और लखनऊ के बाद उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा।