Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज अहमद की मुश्किलें कम होनें का नाम ही नहीं ले रही है। आपको बता दें कि श्रीलंका के साथ हाल ही में खेली गई टी-20 सीरीज में हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और टीम के कप्तान सरफराज अहमद के बीच अगले सप्ताह बैठक होनी हैं। वही रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी सरफराज को कप्तानी से हटा सकता है। 

PunjabKesari
दरअसल, पाकिस्तान की एक वेवसाइट के मुताबिक सरफराज को लिमिटेड फॉर्मेट की कप्तानी से हटाए जाने का फैसला किया जा सकता है। उनको सिर्फ टेस्ट में पाकिस्तान टीम का कप्तान बनाए रखा जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज तक सरफराज को टीम का कप्तान बनाए रखा जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि PCB चेयरमैन के साथ होने वाली मीटिंग के बाद कोई सरफराज के कप्तानी पर फैसला लिया जाएगा।