खेल डैस्क : जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स से मुकाबला गंवाकर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन निराश दिखे। उन्होंने मैच गंवाने के बाद कहा कि हमने वास्तव में अच्छी शुरुआत की, पावरप्ले में 90 रन बनाने के बाद इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं की जा सकती थी। हम पावरप्ले में जो गति प्राप्त की थी, उसे जारी नहीं रख सके। आज यह (लक्ष्य) काफी हद तक हासिल किया जा सकता था। आज विकेट पूरी तरह से अलग था। हमारे पास जिस तरह के पावर-हिटर थे, उसके साथ यह एक ऐसा स्कोर था जिसे हासिल किया जा सकता था। एक बात पर ध्यान देना थोड़ा मुश्किल है, हमें अपना काम पूरा करना होगा। कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और अपना काम करना चाहिए। निश्चित रूप से आगामी सीजन के लिए बहुत सारे सुधार करने होंगे। अब हम आगे ज्यादा कोशिश नहीं कर सकते। हमारी पहली प्राथमिकता खेल (CSK के विरुद्ध) जीतना है।
ऐसा रहा मुकाबला
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए खराब शुरूआत (58/3) के बाद वापसी करते हुए नेहल वढेरा और शशांक सिंह की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर राजस्थान को 220 रन का लक्ष्य दिया। वढेरा ने 37 गेंदों पर 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 70 रन बनाए। शशांक सिंह ने भी 30 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से तुषार देशपांडे प्रभावी रहे जिन्होंने 20 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इसके जवाब में राजस्थान यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल के अर्धशतकों की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 209 रन ही बना पाई और पंजाब के गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए।
ऐसी है अब अंक तालिका
पंजाब किंग्स ने उक्त मुकाबला जीतने के साथ ही अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। अब उनके 12 मैचों में 8 जीत के साथ 17 अंक हो गए हैं। वहीं, बेंगलुरु भी 12 मैचों में 8 जीत के साथ 17 अंक हासिल कर चुकी है लेकिन वह पंजाब से बेहतर नेट रन रेट के कारण टॉप पर बनी हुई है। वहीं, तीसरे नंबर पर गुजरात तो चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस बनी हुई है। बता दें कि कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं।