Sports

नई दिल्ली  ( निकलेश जैन ) भारतीय शतरंज प्रेमियों के लिए एक बड़ी  खबर आई है। पेरिस में होने वाले फ्रीस्टाइल चैस ग्रैंड स्लैम टूर 2025 के दूसरे चरण में भारत के तीन शीर्ष ग्रैंडमास्टर - डी गुकेश, आर प्रज्ञानन्दा और अर्जुन एरिगैसी आधिकारिक रूप से हिस्सा लेने जा रहे हैं। यह टूर्नामेंट अप्रैल में आयोजित होगा और हाल ही में जर्मनी के वाइसेनहॉस में हुए पहले चरण के बाद इसका आयोजन किया जा रहा है।

फ्रीस्टाइल चैस के आधिकारिक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पहले ही अर्जुन एरिगैसी की भागीदारी की पुष्टि हो चुकी थी। हालांकि, डी गुकेश और आर प्रज्ञानानंद के शामिल होने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी। अब  फ्रीस्टाइल चेस ने इसकी पुष्टि कर दी है कि भारत के ये तीनों दिग्गज ग्रैंडमास्टर पेरिस चरण में खेलते नजर आएंगे।

वाइसेनहॉस में कठिन रहा गुकेश का सफर

विश्व चैम्पियन डी गुकेश ने वाइसेनहॉस में खेले गए फ्रीस्टाइल चैस ग्रैंड स्लैम के पहले चरण में भाग लिया था, लेकिन यह उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा। इस टूर्नामेंट में उन्होंने एक भी जीत दर्ज नहीं की और 10 खिलाड़ियों में से 8वें स्थान पर रहे। इस टूर्नामेंट का खिताब जर्मनी के जीएम विंसेंट केमर ने जीता, जिन्होंने फाइनल में फबियानो करूआना को हराया। वहीं, प्रबल दावेदार माने जा रहे मैग्नस कार्लसन सेमीफाइनल में केमर से हारकर तीसरे स्थान पर रहे।

भारतीय खिलाड़ियों के लिए पेरिस क्यों है महत्वपूर्ण?

फ्रीस्टाइल चैस ग्रैंड स्लैम टूर के पेरिस चरण के बाद तीन और टूर्नामेंट खेले जाएंगे – न्यूयॉर्क (17-24 जुलाई), नई दिल्ली (17-24 सितंबर) और केप टाउन (5-12 दिसंबर)। भारतीय शतरंज प्रेमियों के लिए खास बात यह है कि इस बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का एक चरण भारत में भी आयोजित होगा। ऐसे में पेरिस में गुकेश, प्रज्ञानानंद और एरिगैसी के लिए यह टूर्नामेंट एक तरह से  होम टूर्नामेंट की तैयारी का शानदार अवसर होगा।