Sports

नई दिल्ली : क्रिकेटर से नेता बने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर पर एक बार फिर से हमला हुआ है। यह हमला किया है पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने। सात फीट एक इंच के इरफान का दावा है कि गंभीर उनकी गेंदबाजी से डरते थे। दावा है कि इसी डर के कारण गंभीर का क्रिकेट करियर खतरे में आया था। पाकिस्तान गेंदबाज ने अपना आखिरी मुकाबला सितंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इसमें उन्हें 26 रन देकर दो विकेट मिले थे।

pakistani-bowler-claims-i-was-afraid-of-serious-i-finished-my-career

इरफान ने एक चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि 2012 की द्विपक्षीय सीरीज के दौरान गंभीर उनका मुकाबला नहीं कर पा रहे थे। मेरा कद ज्यादा था ऐसे में भारतीय बल्लेबाज मेरी गेंद का सही अनुमान या तेजी नहीं भांप पाते थे। इरफान का दावा है कि सीरीज में खराब प्रदर्शन के कारण ही गंभीर का करियर समाप्त हो गया। उन्होंने कहा- गंभीर मेरे कद के कारण मेरा सामना करना पसंद नहीं करते थे। वह मैच के दौरान मुझसे आंख मिलाने से बच रहे थे। 

pakistani-bowler-claims-i-was-afraid-of-serious-i-finished-my-career
इरफान का दावा है कि उक्त मैच में गंभीर को शायद लग रहा था कि मैं गेंद 130-135 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से फेकूंगा। लेकिन मैंने 145 किमी प्रतिघंटे की गति से गेंदबाजी की। गंभीर मुझे पुल शॉट मारना चाह रहे थे जिसमें वह सफल नहीं हो पा रहे थे। नॉन स्ट्राइक पर खड़े युवराज भी उन्हें पुल न मारने के लिए कहने लगे थे। गंभीर ने बात नहीं मानी मेरी गेंद पर फिर से पुल मारने की कोशिश की। नतीजतन गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के पास चली गई।

मोहम्मद इरफान का करियर
टेस्ट :
4 मैच, 10 विकेट, औसत 38.9
वनडे : 60 मैच, 83 विकेट, औसत 30.7
टी-20 इंटरनैशनल : 20 मैच, 15 विकेट, औसत 33.6
फस्र्ट क्लास : 54 मैच, 188 विकेट, औसत 26.6
लिस्ट ए : 127 मैच, 177 विकेट, औसत 29.0
ट्वंटी-20 : 112 मैच, 121 विकेट, औसत 22.9