Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कई बार शर्मिंदा होना पड़ा है। ऐसे में अब पाकिस्तान टीम ने खुद को फिट रखने के लिए व्हाट्सऐप का सहारा ले रही हैं और एक ग्रुप भी बनाया है। 

पाकिस्‍तान टेस्‍ट टीम के कप्‍तान अजहर अली ने कहा कि रवाना होने से पहले टीम ने फिटनेस को बनाए रखने के लिए व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया था। इस वॉट्सएप ग्रुप पर खिलाड़ियों ने बातचीत की और अपनी मैच-फिटनेस को बनाए रखने के लिए एक समझौता किया। अजहर अली ने कहा कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान कई खिलाड़ियों ने घर को ही जिम बना लिया और यह सुनिश्चित किया गया कि हमे हमारी शारीरिक फिटनेस बना कर रखनी है। 

PunjabKesari

पाकिस्‍तान टेस्‍ट कप्‍तान ने कहा कि हम सभी जानते है कि यदि हम अच्‍छी शेप में होंगे तो हम किसी भी पड़ाव पर अपनी स्किल पर काम कर सकते हैं। 14 दिन क्‍वारंटाइन रहने के बाद पाकिस्‍तान टीम बीती रात डर्बी पहुंची। यहां से टीम एक अगस्‍त को मैनचेस्‍टर के लिए रवाना होगी। गौर हो कि पाकिस्‍तान को महीने मेजबान टीम के साथ तीन टेस्‍ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।