खेल डैस्क : कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में चल रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मैच में दर्शकों को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीह शाह की जादूई गेंद देखने को मिली। न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर बल्ला थामा था। इस दौरान ओपनर डेवोन कॉनवे जब मात्र 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए तो पारी संभालने के मूड में आए केन विलियमसन भी नसीह शाह के कहर से बच नहीं पाए। नसीम ने 9वें ओवर में केन विलियमसन का महत्वपूर्ण विकेट लिया। उन्होंने एक शानदार बैक-ऑफ-ए-लेंथ डिलीवरी फेंकी थी जो केन के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के पास चली गई। रिजवान ने एक शानदार लो-डाइविंग कैच लेकर विलियमसन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
विलियमसन के रूप में न्यूजीलैंड की बड़ी विकेट लेने के बाद नसीम बेहद उत्साहित दिखे। नसीम ने विकेट का जश्न फाइटर जेट उत्सव के साथ मनाया जिसे अक्सर शोएब अख्तर किया करते थे। नसीम ने बाहें फैलाकर दौड़ लगाई जिससे कमेंट्री बॉक्स में बैठे कमेंटेटर्स को भी शोएब अख्तर की याद आ गई। देखें वीडियो-
बता दें कि केन विलियमसन छह साल बाद सिंगल डिजिट पर आऊट हुए हैं। वह आखिरी बार जनवरी 2019 में दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए थे लेकिन उसके बाद खेली गई 36 पारियों में वह सिंगल डिजिट में आऊट नहीं हुए थे। यानी 2237 दिनों तक वह शानदार लय में रहे।
नसीम शॉ का वनडे रिकॉर्ड
खेले गए मैच : 20
लिए गए विकेट : 42
गेंदबाजी औसत: 20.02
इकॉनमी रेट : 5.09
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े: 33 रन देकर 5 विकेट
आईसीसी वनडे बॉलिंग रैंकिंग : 483 अंकों के साथ 51वां स्थान
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान : फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ'रूर्के