Sports

खेल डैस्क : इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम (Babar Azam) को अचानक टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। बोर्ड ने बाबर की जगह पर कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) को टीम में चुना जिन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में शतक जड़ दिया था। अब जिमबाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में भी जब बाबर आजम नहीं खेल रहे हैं, तो वहां भी कामरान गुलाम ने बाबर की जगह पर खेलते हुए तीसरे वनडे मुकाबले में शतक लगा दिया है। कामरान ने 99 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 103 रन जड़े जिससे पाकिस्तान को 303 रन तक पहुंचने में सफलता हासिल हुई। यह कामरान का महज छठे वनडे में पहला शतक रहा। 

 

पाकिस्तान को एक बार फिर से सैम अयुब और अब्दुल शफीक ने अच्छी शुरूआत दी। पिछले मैच में शतक लगाने वाले सैम 31 रन पर आऊट हो गए। शफीक ने 68 गेंदों पर रजा की गेंद पर पगबाधा आऊट होने से पहले 50 रन बनाए। कामरान गुलाम ने एक छोर संभाला और विकेट के चारों ओर शॉट लगाए। मोहम्मद रिजवान ने 47 गेंदों पर 37 तो सलमान आगा ने 26 गेंदों पर 30 रनों का योगदान दिया। इस दौरान कामरान ने 99 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 103 रन बनाए। तैय्यब ताहिर ने 16 गेंदों पर 29 रन बनाकर स्कोर 303 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी जिमाबाब्वे टीम ने 130 रन पर ही छह विकेट गंवा दिए थे। पाकिस्तान यह मुकाबला जीतते वनडे सीरीज भी जीत जाएगी। 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
जिम्बाब्वे :
तदिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), जॉयलॉर्ड गम्बी, डायोन मायर्स, क्रेग एर्विन (कप्तान), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, ब्रायन बेनेट, क्लाइव मैंडेंडे, फराज अकरम, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी
पाकिस्तान : सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), आगा सलमान, तैय्यब ताहिर, इरफान खान, आमेर जमाल, हारिस रऊफ, फैसल अकरम, अबरार अहमद