Sports

टोक्यो : भारतीय महिला हॉकी टीम ने चीन के साथ मंगलवार को गोल रहित ड्रा खेलकर चार देशों के ओलंपिक टेस्ट इवेंट के फाइनल में जगह बना ली। भारत ने अपने पिछले मुकाबले में विश्व की नंबर दो टीम ऑस्ट्रेलिया को 2-2 के ड्रा पर रोका था।

ओई हॉकी स्टेडियम में विश्व में 10वें रैंकिंग की भारतीय टीम ने 11वीं रैंकिंग की चीन के साथ गोल रहित ड्रा खेलकर खिताबी मुकाबले में जगह बना ली। भारतीय गोलकीपर सविता ने इस मुकाबले में कई शानदार बचाव किए और चीन को गोल करने से रोके रखा। भारत ने कई अच्छे मौके बनाए लेकिन उसका फायदा नहीं उठा पाए। भारत का बुधवार को होने वाले फाइनल में मेजबान और विश्व की 14वें नंबर की टीम जापान से मुकाबला होगा।