Sports

न्यूयॉर्क : भारत के सुमित नागल का वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन के पहले राउंड में 20 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता और तीसरी सीड स्विटजरलैंड के रोजरर फेडरर से तथा प्रजनेश गुणेश्वरन का डेनिल मेदवेदेव से मुकाबला होगा। हरियाणा के झज्जर में रहने वाले नागल का उनके पहले ग्रैंड स्लेम में पहला मुकाबला फेडरर से होगा जो उनके करियर का सबसे बड़ा मुकाबला और कठिन मुकाबला है। नागल ने क्वालीफाइंग के तीन मुकाबले खेलकर मैन ड्रा के लिए क्वालीफाई किया है और उनके पास इस मुकाबले में खोने के लिए कुछ भी नहीं है। 

88वीं रैंकिंग भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन पुरुष एकल के पहले राउंड में सिनसिनाटी मास्टर्स के विजेता रुस के डेनिल मेदवेदेव के साथ अपना मुकाबला खेलेंगे। यूएस ओपन के युगल मुकाबले में भारत के रोहन बोपन्ना और कनाडा के डेनिस शापोवालोव का पहले राउंड में चौथी सीड फ्रांस की जोड़ी पियरे-ह्यूग्स हर्बट और निकोलस माहुत से मुकाबला होगा। भारत के एक अन्य खिलाड़ी दिविज शरण और मोनाको के निस हुगो की जोड़ी स्पेन के रोबटिर्यो कारबालैस वाएना और अर्जेंटीना के फडेरिको डेलबोनिस की जोड़ी से पहले दौर का मुकाबला खेलेंगे।