खेल डैस्क : अपने डेब्यू मैच में चार विकेट लेने वाले बायें हाथ के तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार और 41 गेंद में नाबाद 62 रन बनाने वाले रियान रिकेलटन की पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स को सोमवार को आईपीएल के मैच में आठ विकेट से हराया। पंजाब के 23 वर्ष के अश्वनी ने आईपीएल में पहला मैच खेलते हुए 24 रन देकर चार विकेट लिये।
मुंबई ने इस सत्र में पहली बार वानखेड़े स्टेडियम पर खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 16.2 ओवर में 116 रन पर आउट कर दिया जो इस सत्र में उसका न्यूनतम स्कोर है। अश्वनी आईपीएल में पहले ही मैच में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए। जवाब में इस सत्र में मुंबई से जुड़े दक्षिण अफ्रीका के रिकेलटन ने 41 गेंद में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन बनाकर मेजबान टीम को 12.5 ओवर में ही दो विकेट खोकर 121 रन तक पहुंचा दिया।
यह इस सत्र में मुंबई की पहली जीत है जिसे पहले दो मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा। सूर्यकुमार यादव नौ गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 27 रन बनाकर नाबाद रहे। रोहित शर्मा 13 और विल जैक्स 16 रन बनाकर आंद्रे रसेल का शिकार हुए। इस जीत के साथ पांच बार की चैम्पियन मुंबई टीम सबसे निचले स्थान से तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई और उसका नेट रनरेट भी 0.309 हो गया। इससे पहले अश्वनी ने अजिंक्य रहाणे (11), रिंकू सिंह (17), मनीष पांडे (17) और आंद्रे रसेल 5) के विकेट चटकाये। दीपक चाहर ने 19 रन देकर दो विकेट लिये जबकि ट्रेंट बोल्ट को एक विकेट मिला।
केकेआर की शुरूआत बहुत खराब रही जब सलामी बल्लेबाज क्विंटोन डिकॉक (एक) और सुनील नारायण (0) पहले दो ओवर में आउट हो गए। पावरप्ले के आखिर में केकेआर का स्कोर चार विकेट पर 41 रन था। वानखेड़े स्टेडियम की उछाल और स्विंग लेती पिच पर मुंबई के नई गेंद के गेंदबाजों ने केकेआर के बल्लेबाजों की गलतियों का पूरा फायदा उठाया। बोल्ट ने नारायण को पहले ही ओवर में फुल लैंग्थ गेंद पर आउट किया। अगले ओवर में चाहर ने डिकॉक को मिड आफ पर अश्वनी के हाथों लपकवाया। रहाणे ने एक छक्का और एक चौका लगाकर दबाव कम करने की कोशिश की लेकिन अश्वनी ने उन्हें पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया।
पंजाब के इस तेज गेंदबाज ने केकेआर कप्तान को आगे बढकर खेलने के लिये ललचाया और उन्होंने हवा में शॉट खेलकर डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर कैच दे दिया। अंगकृष रघुवंशी (26) ने विकेट के दोनों ओर चौके लगाये और अश्वनी को एक छक्का भी जड़ा। रघुवंशी भी गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर पवेलियन लौटे। हार्दिक पंड्या की गेंद पर नमन धीर ने डीप स्क्वेयर लेग पर उनका कैच लपका। इंपैक्ट सब के तौर पर आये पांडे को 11वें ओवर में अश्वनी ने आउट किया। वहीं दो गेंद बाद रिंकू को उन्होंने धीर के हाथों लपकवाकर केकेआर के मजबूत स्कोर तक पहुंचने के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस : रयान रिकेल्टन, विल जैक्स (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर
कोलकाता नाइट राइडर्स : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
मुंबई इंडियंस (MI) के प्रमुख खिलाड़ी
हार्दिक पंड्या (कप्तान) : ऑलराउंडर, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और मध्यम गति की गेंदबाजी से टीम को संतुलन प्रदान करते हैं।
रोहित शर्मा : अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान, जिनकी फॉर्म और बड़े स्कोर बनाने की क्षमता MI के लिए अहम होगी।
सूर्यकुमार यादव : मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज, जो अपनी 360 डिग्री बल्लेबाजी से किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तोड़ सकते हैं।
ट्रेंट बोल्ट : अनुभवी तेज गेंदबाज, जो पावरप्ले और डेथ ओवर्स में विकेट निकालने की क्षमता रखते हैं। MI ने उन्हें 12.5 करोड़ में खरीदा।
दीपक चाहर : स्विंग गेंदबाज, जो शुरुआती ओवर्स में विकेट लेने और रन रोकने में माहिर हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के प्रमुख खिलाड़ी
वेंकटेश अय्यर : ऑलराउंडर और संभावित कप्तान, जिन्हें KKR ने 23.75 करोड़ में वापस खरीदा। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और उपयोगी गेंदबाजी टीम के लिए महत्वपूर्ण है।
सुनील नरेन : अनुभवी स्पिनर और उपयोगी बल्लेबाज, जिनकी मिस्ट्री स्पिन और पावरप्ले में रन बनाने की क्षमता KKR की ताकत है।
रिंकू सिंह : मध्यक्रम का भरोसेमंद बल्लेबाज, जो फिनिशर की भूमिका में शानदार प्रदर्शन करते हैं।
क्विंटन डिकॉक : विकेटकीपर बल्लेबाज, जो आक्रामक शुरुआत देने में सक्षम हैं। उन्हें 3.6 करोड़ में टीम में शामिल किया गया।
