Sports

खेल डैस्क : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद सामी का कहना है कि उन्होंने हमवत्न शोएब अख्तर से दो बार ज्यादा तेज गति से गेंद फेंकी थी लेकिन उन्हें इसका क्रेडिट नहीं मिला। मैच में उनकी स्पीड को काउंट ही नहीं किया गया। अख्तार ने 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 161 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी। हालांकि मोहम्मद सामी का कहना है कि उन्होंने दो बार 160 किलोमीटर से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी की थी और दोनों ही बार उनकी स्पीड शोएब अख्तर से ज्यादा थी।

Mohammed Sami, Shoaib Akhtar, Pakistan cricket bowler, cricket news in hindi, sports news, मोहम्मद सामी, शोएब अख्तर, पाकिस्तान क्रिकेट गेंदबाज, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार

सामी ने कहा कि मैंने एक मुकाबले में 162 और 164 किलोमीटर की रफ्तार पा ली थी। तब मुझे बताया गया कि गेंदबाजी मशीन काम नहीं कर रही। इसलिए यह काउंट नहीं होगा। सामी के नाम अब तक 156.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने का ऑफिशियल रिकॉर्ड है। उन्होंने 2003 में शारजाह में जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले में यह गेंद फेंकी थी। सामी ने अपना टेस्ट डेब्यू मार्च 2001 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। मार्च 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला खेला। उन्होंने अपने करियर में 36 टेस्ट, 87 वनडे और 13 टी20 मुकाबले खेले।

सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज
शोएब अख्तर - 161.3 किमी/घंटा
ब्रेट ली - 161.1 किमी/घंटा
शॉन टैट - 161.1 किमी/घंटा
जेफ थॉमसन - 160.6 किमी/घंटा
मिच स्टार्क - 160.4द्मद्व/द्ध
एंडी रॉबट्र्स - 159.5 किमी/घंटा
फिदेल एडवड्र्स - 157.7 किमी/घंटा
मिशेल जॉनसन - 156.8 किमी/घंटा
मोहम्मद सामी - 156.4 किमी/घंटा
शेन बॉन्ड - 156.4 किमी/घंटा
एनरिक नॉर्टजे - 156.22 किमी/घंटा