Sports

तोक्यो: अगले महीने 53वां जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे जापान के पूर्व स्ट्राइकर काजुयोशी मिउरा ने योकोहामा एफसी के साथ अपने करार को आगे बढ़ाया है जिससे वह पेशेवर करार पाने वाले सबसे उम्रदराज फुटबाॅलर बन गए। प्यार से ‘किंग काजू' के नाम से बुलाए जाने वाला इस खिलाड़ी के लिए यह करियर का 35वां सत्र होगा। योकाहामा एफसी से 2005 से जुड़े इस खिलाड़ी ने कहा कि वह 60 साल की उम्र तक संन्यास नहीं लेंगे।

पिछले सत्र में वह तीन मैचों में मैदान में उतरे पर उन्हें गोल करने में सफलता नहीं मिली। मिउरा 2017 में सबसे लंबे समय तक पेशेवर फुटबाॅल खेलने और पेशेवर फुटबाॅल में गोल करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे। ये दोनों रिकार्ड इससे पहले इंग्लैंड के दिग्गज स्टैन्ले मैथ्यूज के नाम था। उन्होंने जापान के लिए 1990 में पदार्पण किया और 89 मैचों में 55 गोल किए।