Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : भारतीय क्रिकेट टीम को दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुरी हार का सामना करना पड़ा है। भारत से मिले 118 रनों के जवाब में मेहमान टीम ने महज 11 ओवर में ही बिना विकेट खोए जीत हासिल कर ली। मिशेल मार्श ने 36 गेंदों में 6 चौके व 6 ही छक्के जमाते हुए 36 गेंदों में नाबाब 66 रन बनाए तो ट्रेविस हेड ने 10 चौके लगाकर 30 गेंदों में 51 रन बनाए। भारत की हार के बाद मार्श ने बयान देते हुए अपनी विस्फोटक पारी का राज खोला। 

मार्श ने कहा कि वह पहले धीमा खेलने की सोच रहे थे, लेकिन जैसे ही ट्रेविड हेड ने हाथ खोले तो उन्होंने भी जल्दी से लक्ष्य का पीछा करने के लिए तेज खेलना शुरू कर दिया। मार्श ने कहा, ''हमें लक्ष्य का पीछा करने में बहुत मजा आया। जब आप इस तरह के एक छोटे लक्ष्य का पीछा कर रहे हों तो एक अच्छी शुरुआत करना हमेशा अच्छा होता है मुझे लग रहा था कि हेड अपने हाथ खोलेंगे और मैं उनका सहयोग करूंगा, लेकिन अंत में हम दोनों ने हाथ खोले और मज़ा आया। ''

PunjabKesari

वहीं ओपनिंग करने के सवाल पर मार्श ने कहा, ''सच कहूं तो मुझे स्विंग खेलने और ऊपर के क्रम में बल्लेबाजी करने में मजा आ रहा है।'' वहीं तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर उन्होंने कहा, ''वह शानदार रहा है, जब वह गेंदबाजी करता है तो स्लिप में खड़ा होना मुश्किल होता है क्योंकि गेंद किनारा खाकर लगभग 80 मील प्रति घंटे की रफ्तार से आती है। लेकिन उसे इस तरह से गेंदबाजी करते हुए देखना अच्छा है, अब हमारे पास भारत में एक विदेशी सीरीज जीतने का एक सुनहरा मौका है।''