Sports

कजान (रूस) : मैसनाम मीराबा लुवांग और तसनीम मीर की अगुवाई में भारत ने मंगलवार को बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप के दूसरे दिन ग्रुप ई में आस्ट्रेलिया पर 4-1 से जीत दर्ज की। पहले मैच में गोवा की तनीषा क्रैस्टो और छत्तीसगढ़ के इशान भटनागर ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए आस्ट्रेलिया के जैक यु और कैटलिन इया को 21-17, 20-22, 21-11 से पराजित किया। 

जूनियर विश्व नंबर दस मीराबा ने लड़कों के एकल में रियो अगस्टिनो को 21-17, 21-11 से हराकर भारत को दूसरा अंक दिलाया। लड़कियों के एकल में गुजरात की तसनीम मीर ने एंजेला यु पर 21-11, 21-15 से आसान जीत दर्ज करके भारत को 3-0 से अजेय बढ़त दिला दी। मणिपुर के मनजीत सिंह और डिंकू सिंह ने लड़कों के युगल में रिकी तांग और ओटो झिंग डे झाओ को 17-21, 21-8. 21-14 से शिकस्त दी। 

भारत को आखिरी मैच में हालांकि हार का सामना करना पड़ा। अदिति भट्ट और तनीषा क्रैस्टो की जोड़ी लड़कियों के युगल में विक्टोरिया हे और एंजेला यु से 17-21, 21-18, 15-21 से हार गयी। भारत ने अपने पहले मैच में अमेरिका को 4-1 से और फिर आर्मेनिया को 5-0 से हराया था।