Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2020 का पहला क्वालीफाइय मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी जबकि हारने वाली टीम को दूसरे क्वालीफाइयर के दौरान एक मौका और मिलेगा। 

हेड टू हेड रिकाॅर्ड 

दोनों टीमों के बीच 26 बार आमना सामना हुआ है जिस दौरान मुंबई ने 14 और दिल्ली ने 12 बार जीत दर्ज की है।  

पिछला आईपीएल मैच (मुंबई बनाम दिल्ली) 

मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला गया पिछला मैच दिल्ली के लिए अच्छा नहीं रहा और टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था। दुबई में 31 अक्तूबर को खेले गए इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट गंवाकर मात्र 110 रन बनाए थे जिसके जवाब में मुंबई ने 14.2 ओवर में एक विकेट गंवाकर 111 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। 

PunjabKesari

पिछले पांच मैच 

मुंबई ने पिछले पांच मैचों में 3 में जीत दर्ज की है जबकि 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

वहीं दिल्ली का रिकाॅर्ड इस मामले में कुछ अच्छा नहीं है जिसने 5 में से 4 मैच गंवाए हैं। 

आईपीएल प्लेऑफ रिपोर्ट कार्ड 

चार बार की विजेता टीम ने 16 प्लेऑफ मैच खेले हैं और इस दौरान 10 बार जीत और 6 बार हार मिली है। 

दूसरी तरफ दिल्ली की बात की जाए तो कैपिटल्स ने एक बार भी खिताब नहीं जीता है लेकिन 6 प्लेऑफ मैच खेले हैं जिसमें से मात्र एक में ही जीत मिली है। 

दोनों टीमों के टाॅप परफार्मर खिलाड़ी 

बल्लेबाज 

शिखर धवन (DC) - 525 रन
क्विंटन डी कॉक (MI) - 443 रन
इशान किशन (MI) - 428 रन
श्रेयस अय्यर (DC) - 421 रन
सूर्यकुमार यादव (MI) - 410 रन
ऋषभ पंत (DC) - 282 रन

गेंदबाज 

कगिसो रबाडा (DC) - 25 विकेट्स
जसप्रीत बुमराह (MI) - 23 विकेट्स
ट्रेंट बोल्ट (MI) - 20 विकेट्स
एनरिच नॉर्टजे (DC) - 19 विकेट्स
राहुल चाहर (MI) - 15 विकेट्स
आर. अश्विन (DC) - 10 - विकेट्स