Sports

खेल डैस्क : मेगन शुट्ट अब महिला टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने न्यूजीलैंड की जॉर्जिया प्लिमर को आउट करके दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल के 43 विकेटों को पीछे छोड़ दिया। जहां इस्माइल ने 32 मैच में 43 विकेट हासिल किए थे तो वहीं, शुट्ट ने केवल 26 मैचों में ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मेगन के नाम अब टी20 विश्व कप में 46 विकेट हो चुके हैं। 


महिला T20WC में सबसे किफायती 3 विकेट स्पैल
3/3 - मेगन शुट्ट (ऑस्ट्रेलिया) बनाम न्यूजीलैंड, शारजाह, 2024
3/4 - डेनिएल हेजेल (इंग्लैंड) बनाम बांग्लादेश, सिलहट, 2014
3/4 - नेट साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड) बनाम साऊथ अफ्रीका, ग्रोस आइलेट, 2018

 

महिला टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज
46 विकेट : मेगन शुट्ट, ऑस्ट्रेलिया (26 पारियां)
43 विकेट : शबनीम इस्लाम, साऊथ अफ्रीका (32 पारियां)
41 विकेट : आन्या श्रुबसोल, इंग्लैंड (27 पारियां)


प्लेयर ऑफ द मैच मेगन शुट्ट ने कहा कि मुझे लगता है कि मैंने खूब पसीना बहाया। यह एक महत्वपूर्ण मैच था। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ अच्छा खेला था। इसलिए यह मैच जीतना अच्छा था। पहली पारी में हमने सोचा कि हम एक समय 160 रन तक पहुंच जाएंगे, लेकिन हमने कुछ विकेट खो दिए और इसलिए शायद 10-15 रन कम रह गए, लेकिन हम जानते थे कि अगर हम पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो हम अच्छी स्थिति में रहेंगे। मैंने बस बुनियादी बातों के अनुसार गेंदबाजी की। हम अपनी योजनाओं पर कायम रहे, इस तरह की गर्मी में खेलने के लिए, व्यापक तैयारियों से मदद मिली। 


ऐसा रहा मुकाबला
लेग स्पिनर अमेलिया केर के 4 विकेट की मदद से न्यूजीलैंड ने महिला टी20 विश्व कप के मैच में पहले खेलने उतरी आस्ट्रेलिया को आठ विकेट पर 148 रन पर रोक दिया। लेकिन न्यूजीलैंड की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए लय गंवा दी। सूजी बेट्स और अमेलिया केर के अलावा कोई बल्लेबाज खास रन नहीं बना पाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए मेगन शुट्ट शानदार रही। उन्होंने 332 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट लीं। इसके अलावा एनाबेल सदरलैंड भी तीन विकेट लेने में सफल रही। न्यूजीलैंड 88 रन पर ऑलआऊट हुई और इससे ऑस्ट्रेलिया को 60 रन से जीत हासिल हुई। यह ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप में लगातार 13वीं जीत है। 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड महिला :
सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), रोजमेरी मैयर, फ्रान जोनास, ली ताहुहु, ईडन कार्सन
ऑस्ट्रेलिया महिला : बेथ मूनी, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, एलिसे पेरी, एशले गार्डनर, फोबे लीचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, एनाबेल सदरलैंड, ग्रेस हैरिस, सोफी मोलिनक्स, मेगन शुट्ट