Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर मयंक अग्रवाल इन दिनों छाए हुए हैं। पहले टेस्ट में दोहरा शतक (214) और दूसरे टेस्ट में शतक (108) लगाने वाले मयंक ने अपनी डाइट का राज खोलते हुए बताया कि वह साधा खाना खाते हैं। 

मयंक ने चेतेश्वर पुजारा से बातचीत के दौरान अपने डाइट प्लान के बारे में बात करते हुए कहा कि वह सांबर और चटनी के साथ इडली खा रहे हैं। मयंक ने लगातार दो शतक बनाने के सवाल पर कहा कि मैं बहुत खुश हूं। यह अच्छा अहसास है। मैं लंबी रनिंग करता हूं। ध्यान लगाता हूं ताकि अपने खेल को और बेहतर कर सकूं। यह सब मानसिक अनुशासन पर निर्भर करता है। मयंक अग्रवाल ने पुणे टेस्ट के पहले दिन पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 138 रन की अहम साझेदारी की थी। 

गौर हो कि भारत ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन मयंक के शतक से भारत की स्थिति मजबूत हुई थी। वहीं दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली ने दोहरा शतक लगाते हुए अब तक की अपनी सबसे लम्बी पारी (254) खेली है। हालांकि रवींद्र जडेजा (91) के शतक से चूकने के बाद भारत ने 5 विकेट गंवाकर 601 रन पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी।