Sports

खेल डैस्क : भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल को अगरतला से सूरत की फ्लाइट के दौरान बड़ी समस्या का शिकार होना पड़ा है। कर्नाटक रणजी ट्रॉफी टीम के कप्तान को अस्पताल ले जाया गया है और फिलहाल वह आईसीयू में हैं। मयंक अभी रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मयंक ने अचानक अपने मुंह और गले में जलन की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। 32 वर्षीय अग्रवाल की जान खतरे से बाहर हैं। बताया जा रहा है कि अग्रवाल ने एक बोतल से जैसे पेय पदार्थ लिया उसके बाद उन्होंने गले में जलन की शिकायत की। इसके बाद अग्रवाल के साथ टीम मैनेजर रमेश भी विमान से उतर गए। 

 

अग्रवाल फिलहाल रणजी में सक्रिय हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में अगरतला के महाराज बीर बिक्रम स्टेडियम में त्रिपुरा पर 29 रन की आखिरी जीत हासिल की थी। कर्नाटक अब अपना आगामी मुकाबला रेलवे के खिलाफ सूरत के लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में खेलेंगे। इसी के लिए मयंक विमान से सूरत जा रहे थे। अग्रवाल मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीज़न में जबरदस्त फॉर्म में हैं। वह 4 मैचों में 44.28 की औसत से 460 रन बना चुके हैं जिसमें 2 शतक भी हैं। अग्रवाल के नाम पर रणजी के 2022-23 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। वहीं, मौजूदा सीजन में कर्नाटक चार मैचों में 15 अंकों के साथ ग्रुप सी में दूसरे स्थान पर है।

 


मयंक अग्रवाल का प्रदर्शन
टेस्ट : 21 मैच, 1488 रन
वनडे : 5 मैच, 86 रन
फर्स्ट क्लास : 98 मैच, 7430 रन
लिस्ट ए : 113 मैच, 4965 रन
ट्वंटी-20 : 200 मैच, 4674 रन
आईपीएल : 123 मैच, 2601 रन