Sports

खेल डैस्क : भारतीय शूटर मनु भाकर ने वुमन 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के क्वालिफकेशन राऊंड में 580 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल कर टॉप 8 में प्रवेश कर लिया है। इवेंट में 43 शूटर्स ने हिस्सा लिया था। इसमें भारत की अन्य शूटर रिधिमा सागवान भी थीं जोकि 573 अंक के साथ 15वें स्थान पर रही। बहरहाल, भाकर से ऊपर हंगरी की मेजर और साऊथ कोरिया की ओह ये जिन संयुक्त तौर पर 582 अंक लेकर आगे हैं। 


ऐसे भाकर ने किया परफार्म
राऊंड 1 : 7 परफेक्ट 10 आए। जबकि 3 शॉट से 9-9 अंक आए (कुल अंक 97)
राऊंड 2 : 7 परफेक्ट 10 आए और तीन में 9-9 प्वाइंट (कुल अंक 97)
राऊंड 3 : 8 परफेक्ट 10 आए और 2 में 9-9 प्वाइंट (कुल अंक 98)
राऊंड 4 : 6 परफेक्ट 10 आए और 4 में 9-9 प्वाइंट (कुल अंक 96)
राऊंड 5 : 7 परफेक्ट 10 आए और 2 में 9-9 प्वाइंट, एक में 8 प्वाइंट (कुल अंक 96)
राऊंड 6 : 6 परफेक्ट 10 आए और 4 में 9-9 प्वाइंट (कुल अंक 96)
इस तरह मनु भाकर ने कुल 580 अंक अर्जित किए। भले ही भाकर तीसरे स्थान पर रही लेकिन उन्होंने क्वालिफकेशन के दौरान 27 परफैक्ट 10 निशाने लगाए। यह पहले और दूसरे स्थन पर काबिज मेजर (22) और ओह ये जिन (20) से ज्यादा था। उम्मीद है कि फाइनल राऊंड में वह भारत को मैडल दिलाएंगी।

 

मनु भाकर की उपलब्धियां
ISSF विश्व कप में स्वर्ण पदक : मनु भाकर ने ISSF विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल महिला और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा दोनों में स्वर्ण पदक जीते। 
युवा ओलंपिक खेल: ब्यूनस आयर्स में आयोजित 2018 युवा ओलंपिक खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल महिला और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम दोनों स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते।
राष्ट्रमंडल खेल: भाकर ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल महिला स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया।
एशियाई खेल: जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल महिला स्पर्धा में रजत पदक जीता।