Sports

ह्यूस्टन (अमेरिका) : भारत की स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप की महिला एकल स्पर्धा के पहले दौर में हार गईं जबकि साथियान ज्ञानशेखरन ने पुरूष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया। एक अन्य शीर्ष भारतीय खिलाड़ी शरत कमल भी पुरूष एकल स्पर्धा के पहले दौर में बाहर हो गए जबकि अयहिका मुखर्जी महिला एकल के दूसरे दौर में प्रवेश करने में सफल रहीं। साथियान पुरूष एकल के पहले दौर में जीत दर्ज करने वाले एकमात्र भारतीय रहे।

देश की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग की महिला खिलाड़ी मनिका को ब्राजील की ब्रूना ताकाहाशी से 3-4 (11-5, 15-13, 8-11, 4-11, 6-11, 11-4, 7-11) से हार मिली। हमवतन सुतिर्था मुखर्जी और मधुरिका पाटकर को क्रमश: दक्षिण कोरिया की चोई हयोजू (11-8, 4-11, 5-11, 0-11, 4-11) और जापान की साकी शिबाता (7-11, 4-11, 3-11, 8-11) से पराजय झेलनी पड़ी। अहयिका मुखर्जी महिला एकल में शुरूआती दौर में जीत दर्ज करने वाली एकमात्र भारतीय रहीं। उन्होंने मिस्र की फराह अब्देल अजीज को 4-2 (11-7, 14-16, 8-11, 11-6, 11-9, 11-6) से हराया। अब राउंड 64 में उनका सामना जापान की हिना हयाता से होगा जो इस समय दुनिया की 18वें नंबर की खिलाड़ी हैं।