पेरिस ( निकलेश जैन ) फ्री स्टाइल ग्रांड स्लैम शतरंज के दूसरे पड़ाव पेरिस फ्रीस्टाइल शतरंज का खिताब विश्व के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी मैगनस कार्लसन नें फाइनल मुक़ाबले मे यूएसए के हिकारु नाकामुरा को 1.5-0.5 से पराजित करते हुए जीत लिया , बड़ी बात यह रही ही की इस बार कार्लसन नें यह खिताब बिना किसी टाईब्रेक के जीता , उन्होने क्वाटर फाइनल मे उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव को 2-0 से , सेमी फाइनल में यूएसए के फबियानों करूआना को 1.5-0.5 से पराजित किया था ।

इस जीत के साथ कार्लसन नें 2 लाख डॉलर मतलब तकरीबन 1 करोड़ 75 लाख रुपेय अपने नाम किए इसके साथ ही फ्रीस्टाइल शतरंज रंकिंग में अब वह पहले स्थान पर पहुँच गए है । हिकारु नाकामुरा दूसरे स्थान पर रहे और उन्होने 1 लाख 40 हजार डॉलर तो तीसरे स्थान पर रहे फबियानों करूआना नें 1 लाख डॉलर की राशि अपने नाम की ,करूआना से हारकर पूर्व विजेता जर्मनी के विन्सेंट केमर को 60 हजार डॉलर मिले ।

पांचवें स्थान के लिए हुए मुक़ाबले में भारत के अर्जुन एरीगासी नें फ्रांस के मकसीम लागरेव को मात दी और उन्होने 50 हजार डॉलर अपने नाम किए ।