Sports

ओस्लो, नॉर्वे ( निकलेश जैन ) विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन नें नॉर्वे शतरंज क्लासिक शुरू होने के दो दिन पहले ही एक बारा फिर अपनी श्रेष्ठता से दुनिया को परिचय कराया है कार्लसन नें इस बार ऑनलाइन शतरंज में एक बार फिर खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करते हुए चैम्पियन चैस टूर के ग्रांड फाइनल में फ्रांस के मकसीम लागरेव को एकतरफा मुक़ाबले में 2.5-0.5 से पराजित करते हुए चेसकॉम क्लासिक शतरंज का खिताब अपने नाम कर लिया । इससे पहले कार्लसन नें एक रोमांचक मुक़ाबले में यूएसए के हिकारु नाकामुरा को 3-1 से मात देते हुए ग्रांड फ़ाइनल में जगह बनाई थी ।

PunjabKesari

प्ले ऑफ के दौरान कार्लसन नें पोलैंड के यान डूड़ा को 2.5-1.5 से और उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक को 3-1 से पराजित किया था । विश्व क्लासिकल , रैपिड , ब्लिट्ज़ के विजेता बनने के बाद मैगनस कार्लसन नें आजकल अपना लक्ष्य फ्रीस्टाइल शतरंज को बनाया हुआ और अब एक बार फिर विश्व ई स्पोर्ट्स कप के पहले यह ऑनलाइन मुक़ाबला जीतकर उन्होने खुद को हमेशा की तरह विश्व शतरंज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी साबित किया है ।