Sports

नॉर्वे ( निकलेश जैन ) मेगनस कार्लसन टूर अब जाकर अपने अंतिम और निर्णायक महामुकाबले पर पहुँच गया है और अब देखना होगा की कौन इसका विजेता बनकर सामने आता है । बेस्ट ऑफ 7 सेट के ग्रांड फाइनल मे छठे दिन 3-2 से आगे चल रहे अमेरिका के हिकारु नाकामुरा को खिताब हासिल करने के लिए दिन अपने नाम करना था पर विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें एक बार फिर शानदार खेल से  छठा सेट 3-1 से जीतकर कुल स्कोर 3-3 कर दिया और अब अंतिम सातवाँ दिन जो भी सेट अपने नाम करेगा वही इस 5 माह से चल रहे शतरंज टूर का विजेता होगा । 

छठे दिन की शुरुआत मेगनस कार्लसन नें टूर्नामेंट मे अपने अब तक के सबसे बेहतरीन मुक़ाबले से की । सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए कार्लसन नें निमजों इंडियन डिफेंस मे पहले दो प्यादों फिर अपने घोड़े और फिर हाथी के  बलिदान से एक असाधारण खेल मे 41 चालों मे खेल जीत लिया । 

PunjabKesari

दूसरे मुक़ाबले मे सफ़ेद मोहरो से खेल रहे नाकामुरा राय लोपेज ओपेनिंग मे स्कोर बराबर करने के करीब थे पर वह अपने राजा की अच्छी स्थिति का फायदा नहीं उठा सके और 70 चालों मे मुक़ाबला ड्रॉ रहा और तीसरे मुक़ाबले मे मेगनस कार्लसन नें मात्र 17 चालों मे ड्रॉ खेलकर अंतिम मुक़ाबले पर निर्णय पहुंचा दिया । 

चौंथे और अंतिम मुक़ाबले मे नाकामुरा को किसी भी हालत मे जीत चाहिए थी पर राय लोपेज ओपेनिंग मे कार्लसन नें संतुलित खेल खेला और 36 वीं चाल मे नाकामुरा के वजीर की गलत चाल का फायदा उठाकर मात्र 40 चालों मे खेल अपने नाम कर लिया और इस तरह दो जीत दो ड्रॉ से कुल 3-1 के स्कोर से दिन अपने नाम किया । 

PunjabKesari