Sports

मुंबई : लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत पर रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी टीम की 54 रन की हार के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। 

आईपीएल ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत न्यूनतम ओवर गति उल्लघंन से संबंधित उनकी टीम का सत्र का दूसरा उल्लघंन था तो पंत पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।' इसमें कहा गया, ‘इम्पैक्ट खिलाड़ी सहित अंतिम एकादश के बाकी सदस्यों पर या तो छह लाख रुपए या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) का जुर्माना लगाया जाएगा।' 

मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस विकेटकीपर बल्लेबाज रेयान रिकलटन (58 रन) और सूर्यकुमार यादव (54 रन) के अर्धशतकों के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (22 रन देकर चार विकेट) की अगुआई में शानदार गेंदबाजी से रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 54 रन से हराकर लगातार पांचवीं जीत से तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। आईपीएल में हमेशा की तरह धीमी शुरूआत के बाद लय पकड़ने वाली मुंबई इंडियंस 10 मैच में 12 अंक लेकर गुजरात टाइटन्स (आठ मैच में 12 अंक) से नीचे बनी हुई है। LSG 10 अंक से छठे स्थान पर है।