Sports

बैड वोरीशोफेन, जर्मनी ( निकलेश जैन ) भारत के 17 वर्षीय ग्रांड मास्टर  लियोन ल्यूक मेन्दोंसा नें  38वां चेसऑर्ग फेस्टिवल बैड वोरीशोफेन 2023 का खिताब जीतकर एक नया इतिहास बना दिया है । इससे पहले कभी यह खिताब किसी भी भारतीय द्वारा नहीं जीता गया था । इससे पहले भारत के परिमार्जन नेगी नें 2006 में इस टूर्नामेंट में चौंथा स्थान हासिल किया था । हालांकि 9 राउंड के बाद 7.5 अंक बनाने वाले लियोन अकेले खिलाड़ी नहीं थे भारत के ग्रांड मास्टर विसाख एनआर भी 7.5 अंक बनाने मे कामयाब रहे पर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर लियोन विजेता बने जबकि विसाख दूसरे स्थान पर रहे , बड़ी बात यह रही की इस टूर्नामेंट में कभी भी शीर्ष 3 में जगह ना बना पाने वाले भारतीय खिलाड़ी इस बार शीर्ष तीन स्थान पर रहे क्यूंकी 6.5 अंक बनाकर भारत के श्याम पी निखिल सात अन्य खिलाड़ियों को टाईब्रेक में पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर रहे ।