Sports

नई दिल्ली : श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस के लिए टेस्ट क्रिकेट करियर अच्छा नहीं जा रहा। इंगलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में वह फिर से शून्य पर आऊट हो गए। यह पिछले 4 पारियों में उनका चौथा डक था। इससे पहले भी श्रीलंका के दो बल्लेबाज ऐसे रहे जोकि लगातार चार बार शून्य पर आऊट हुए। खास बात यह है कि इनमें नुवान प्रदीप का नाम सबसे ऊपर है जोकि अपने करियर में 2 बार लगातार 4 पारियों में शून्य पर आऊट हुए। देखें रिकॉर्ड-

श्रीलंका के लिए लगातार टेस्ट पारियों में डक
4 - कुसल मेंडिस (26 दिसंबर 2020 से)
4 - गाय डी अलविस (27 दिसंबर 1986 - 12 फरवरी 1988)
4 - नुवान प्रदीप (28 अगस्त 2015 - 22 अक्टूबर 2015)
4 - नुवान प्रदीप (2 2017 सितम्बर 2017 - 6 अक्टूबर 2017)

टॉप-6 पोजीशन पर सबसे ज्यादा डक

Kusal Mendis, Sri Lankan player, 4 consecutive innings Duck, Cricket news in hindi, Sports news, श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस,
5 डैनी मॉरिसन
4 पंकज रॉय
4 मोहिंदर अमरनाथ
4 मार्क वॉ
4 कुसल मेंडिस

कुसल मेंडिस की आखिरी 4 पारियां
0 (5), 0 (4), 0 (1), 0 (2)

2015 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक डक

Kusal Mendis, Sri Lankan player, 4 consecutive innings Duck, Cricket news in hindi, Sports news, श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस,
24 - कुसल मेंडिस
23 - मोइन अली
22 - स्टुअर्ट ब्रॉड
20 - नुवान प्रदीप
19 - शैनन गैब्रियल
19 - सुरंगा लकमल

सोशल मीडिया पर बने जोरदार मीम्स, देखें-