Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार यानी 26 दिसंबर को मेलबर्न में सीरीज का बेहद अहम टेस्ट मैच खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट में दिखा दिया कि वह पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बिना भी किसी भी टीम को हराने का दम रखती है। ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में टाॅप क्रम में बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को खिलाने की बात कही है।
Sports news, Cricket news in hindi, melbourne test, Ind vs Aus, Former coach, Anil kumble,  playing eleven, third Test
कुंबले के मुताबिक केएल राहुल और मुरली विजय के लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए शीर्ष क्रम में बदलाव किया जाना चाहिए। तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को प्लेइंग इलेवन का चयन बेहद सोच-समझकर करना होगा। पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है। एक बेवसाइट से कहा, 'मैं जरूर मयंक अग्रवाल को प्लेइंग इलेवन में जगह देता, मुझे लगता है कि एक युवा बल्लेबाज के टीम में होने से आपको वो ऊर्जा मिलेगी जिसकी टीम को जरूरत है। हमने हनुमा विहारी को प्रदर्शन करते देखा है, हमने कुलदीप यादव को प्रदर्शन करते देखा है, रिषभ पंत को देखा है तो मयंक अग्रवाल को मौका देने में क्या बुराई है।'

दो स्पिनरों के साथ उतरे भारत
PunjabKesari
अपने समय के महान स्पिन गेंदबाज ने कहा, 'मुझे पांच गेंदबाजों की जरूरत होगी क्योंकि तेज गेंदबाज थके हैं तो आप एक और तेज गेंदबाज के साथ नहीं जाएंगे। इसलिए शमी, बुमराह और इशांत तीन तेज गेंदबाज होंगे और उनके समर्थन के लिए दो स्पिनर, मैं अनुभव के साथ जाउंगा, अश्विन और जडेजा बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। इसलिए ये आपके निचले क्रम के पांच खिलाड़ी होंगे।'

मेलबर्न टेस्ट के लिए अनिल कुंबले द्वारा चुनी गई प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।