Sports

अनंतपुर : तनुष कोटियान (चार विकेट) और शम्स मुलानी (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंडिया ‘ए' ने दलीप ट्रॉफी के तीसरे मैच के चौथे दिन रविवार को इंडिया ‘डी' को 186 रनों से हरा दिया है। आज यहां इंडिया ‘डी' ने कल के एक विकेट पर 63 से आगे खेलना शुरु किया, इसी दौरान 30 ओवर में जब टीम का स्कोर 102 रन था यश दुबे (37) दुभाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए। इसके बाद शम्स मुलानी देवदत्त पड़क्किल (1) को बोल्ड कर इंडिया ‘डी' को तीसरा झटका दिया। 

कप्तान श्रेयस अय्यर ने रिंकू भुई के साथ मिलकर कुछ देर पारी को सभाला, लेकिन 47वें ओवर में मुलानी ने अय्यर (41) को अपना शिकार बनाकर बड़ी हो रही साझेदारी को तोड़ा। संजू सैमसन (40) भी मुलानी का शिकार बने। सारांश जैन (5) को तनुष कोटियान ने आउट किया। उसके बाद तनुष कोटियान ने रिंकू भुई (113) को आउट कर इंडिया ‘डी' की उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया। सौरभ कुमार (22) और हर्षित राणा (24) रन बनाकर आउट हुए। 

इंडिया ‘ए' के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन का मुजाहिरा करते हुए इंडिया ‘डी' की टीम को 82.2 ओवर में 301 के स्कोर पर समेट दिया। इंडिया ‘ए' की ओर तनुष कोटियान ने चार विकेट लिए। शम्स मुलानी को तीन विकेट मिले। खलील अहमद और रियान पराग ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।  

इससे पहले प्रथम सिंह (122) और तिलक वर्मा (111 नाबाद) के बीच शतकीय भागीदारी की मदद से इंडिया ‘ए' ने दलीप ट्राफी मुकाबले के तीसरे दिन शनिवार को तीन विकेट पर 380 रन पर पारी घोषित कर इंडिया ‘डी' 488 रनों का लक्ष्य दिया था। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय इंडिया डी अपनी दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 63 रन बना लिए थे। 

इंडिया ए ने अपनी पहली पारी में 290 रन बनाये थे जिसके जवाब में इंडिया डी पहली पारी में देवीदत्त पड्डिकल के 92 रनो के योगदान के बावजूद 183 रनों पर सिमट गई थी। इंडिया ने पहली पारी में 107 रनों की बढ़त के बाद प्रथम सिंह (122) और तिलक वर्मा (111 नाबाद) के बीच शतकीय भागीदारी की मदद से इंडिया ‘ए' ने तीन विकेट पर 380 का स्कोर खड़ा करने के बाद पारी घोषित कर दी थी। इंडिया ‘डी' को 488 रनों का लक्ष्य मिला था।