स्पोर्ट्स डेस्क : लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने मुंबई के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया है। राहुल का यह मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगातार दूसरा शतक और ओवरऑल तीसरा। वह एक ही के खिलाफ तीन शतक लगाने वाले आईपीएल में एक मात्र बल्लेबाज हैं। उनकी इस शतकीय पारी के बाद सोशल मीडिया खूब तारीफ हो रही है। फैंस केएल राहुल की इस पारी के बाद उन्हें नए-नए नाम दे रहे हैं। जानें फैंस ने क्या कहा -

गौर हो कि इस आईपीएल सीजन यह 5वां शतक हैं। यह पांचों शतक सिर्फ दो ही बल्लेबाजों जोस बटलर और केएल राहुल ने लगाए हैं। जहां राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर ने इस सीजन में 3 शतक लगाए हैं और औरेंज कैप पर कब्जा किया हुआ है। तो वहीं केएल राहुल दो शतक के साथ औरेंज कैप की दौड़ में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।