Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2021 का 49वां और सुपर संडे का दूसरा मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। जहां इस मैच में जीत से केकेआर की प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की उम्मीदें और बढ़ जाएंगी। वहीं प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैदराबाद ये मैच जीती तो केकेआर के लिए मुश्किल हो जाएगी। आइए मैच से पहले कुछ बातों पर नजर डालें - 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 20 
कोलकाता नाइट राइडर्स - 13 जीते 
सनराइजर्स हैदराबाद - 7 जीते 

पिच रिपोर्ट 

इस सतह पर डेथ ओवरों में रन बनाना बल्लेबाजों के लिए एक कठिन काम है। मैच के अंत में विकेट धीमा हो सकता है। यह 160-170 रन वाला विकेट है और पहले गेंदबाजी करना एक अच्छा विकल्प है। 

आखिरी पांच मैच 

पिछले पांच मैचों की बात करें तो केकेआर का पलड़ा भारी है जिसने 4 मुकाबले जीते हैं। वहीं आखिरी मैच की बात करें तो ये दोनों टीमें चेन्नई में भिड़ी थी और इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने हैदराबाद पर 10 रन से जीत दर्ज की थी। 

  • कोलकाता नाइट राइडर्स 10 रन से जीता 
  • कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट से जीत दर्ज की 
  • मैच टाई (कोलकाता नाइट राइडर्स जीता) 
  • कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की 
  • सनराइजर्स हैदराबाद 9 विकेट से जीता 

कुछ अन्य जरूरी बातें 

  • दिनेश कार्तिक आईपीएल में 4000 रन बनाने से चार रन दूर हैं। 
  • यूएई में केकेआर ने हैदराबाद के खिलाफ अपने दोनों मैच जीते हैं। 
  • हैदराबाद का दुबई में 7 जीत और 5 हार के साथ बेहतर रिकॉर्ड है। केकेआर ने तीन में हार का सामना किया है और एक ही स्थान पर मैच 2 जीते हैं। 

संभावित प्लेइंग इलेवन 

कोलकाता नाइट राइडर्स : शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), टिम सेफर्ट/शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती 

सनराइजर्स हैदराबाद : जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा