Sports

नई दिल्ली : भारत के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मंगलवार को होने वाले आईपीएल मैच से पहले कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स के डगआउट में गौतम गंभीर से जुड़ी आभा और रोमांच की कमी उन्हें महसूस हो रही है। गंभीर के कोच रहते हर्षित ने 2024 आईपीएल सत्र में 19 विकेट लिए थे। केकेआर ने पिछले साल खिताब जीता था। पिछले एक साल में हर्षित ने भारत के लिए तीनों प्रारूपों में पदार्पण किया। केकेआर ने इस सत्र में अभी तक 6 ही अंक हासिल किए हैं और तालिका में सातवें स्थान पर है।

यह पूछने पर कि क्या टीम को गंभीर की कमी खल रही है ? हर्षित ने कहा कि मैं ऐसा नहीं कहूंगा क्योंकि सहयोगी स्टाफ वही है। अभिषेक (नायर) भाई भी लौट आए हैं। चंदू सर, ड्वेन ब्रावो सभी अच्छे हैं। लेकिन मुझे उस रोमांच की कमी खल रही है। मैं अपने बारे में बोल रहा हूं। उन्होंने कहा कि आपको पता है कि गंभीर की एक आभा है। जिस तरह से वह टीम को लेकर चलते हैं। मैं उसी की बात कर रहा हूं। आस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने नायर को सहायक कोच के पद से हटा दिया जिसके बाद वह केकेआर में लौटे हैं। 

हर्षित ने कहा कि उनके वापिस आने से काफी बदलाव होंगे क्योंकि वह काफी चतुर हैं। वह हालात को बखूबी पढ़ लेते हैं और केकेआर की टीम से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्होंने इस टीम को बरसों लगाकर तैयार किया है। अब उनके आने से काफी मदद मिलेगी।