Sports

खेल डैस्क : विजय हजारे ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) 664 की औसत के साथ रन बना रहे हैं। टूर्नामेंट में उतरे करुण नायर अभी तक सिर्फ एक ही बार आऊट हुए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और नाबाद 44 रन निकले हैं। विदर्भ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है जिसमें करुण नायर का बड़ा योगदान है। नायर जिन्होंने साल 2017 में रिकॉर्ड-तोड़ 303* की पारी खेली थी, कुछ समय बाद ही टीम इंडिया से बाहर हो गए थे। लेकिन अब वापस चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने के लिए वह शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं।

 

करुण नायर, क्रिकेट समाचार, खेल, विजय हजारे ट्रॉफी, विदर्भ, करुण नायर 5 शतक, Karun Nair, Cricket News, Sports, Vijay Hazare Trophy, Vidarbha, Karun Nair 5 centuries


विदर्भ के लिए जब उन्होंने 5वां शतक लगाया तो उनकी 2 साल पुरानी एक पोस्ट चर्चा में आ गई। उन्होंने दिसंबर 2022 में एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें लिखा था- प्रिय क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो। नायर तब कर्नाटक की टीम में स्थाई सदस्य नहीं थे। नायर ने इसके बाद अपनी घरेलू टीम विदर्भ को चुन लिया। तब से वह नेतृत्व करते आ रहे हैं और लगातार रन बना रहे हैं। वह आईपीएल नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स के साथ है। कौन जानता है कि अगर वह ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे तो एक दिन टीम इंडिया में भी वापसी कर लेंगे।


विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर
112* बनाम जम्मू कश्मीर
44* बनाम छत्तीसगढ़
163* बनाम चंडीगढ़
111* बनाम तमिलनाडु
112 बनाम उत्तर प्रदेश
--- बनाम मिजोरम
122* बनाम राजस्थान
आंकडे़ साफ हैं करुण 7 पारियों में 664 रन बना चुके हैं। राजस्थान के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी। राजस्थान ने पहले खेलते हुए शुभमन के 59 तो कार्तिक के 62 रनों की बदौलत 291 रन बनाए थे। जवाब में विदर्भ की ओर से ध्रुव शौरी ने 131 गेंदों पर 118 तो कप्तान करुण नायर ने 82 गेंदों पर 13 चौके और 5 छक्कों की मदद से 122 रन बनाकर टीम को 44वें ओवर में जीत दिला दी।

 


नजरें वनडे विश्व कप 2027 पर
नायर भले ही टेस्ट टीम में शामिल नहीं हैं। लेकिन उन्होंने वनडे टीम के लिए अपना नाम चर्चा के लिए जरूर रखा है। भारत-इंग्लैंड सीरीज की घोषणा हो चुकी है और इसके लिए भारत की टी20 टीम भी सामने आ चुकी है। अभी वनडे टीम चुनी जानी है। करुण उम्मीद लगाए होंगे कि उनका भी नाम इसमें होगा। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के बाद एकदिवसीय विश्व कप 2027 की तैयारी करेगी, ऐसे में करुण एक मजबूत विकल्प हो सकते हैं।