Sports

खेल डैस्क : द. अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने लॉड्र्स के मैदान पर इंगलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लेकर विरोधी टीम को महज 165 रनों तक रोक दिया। दूसरे दिन के खेल की शुरूआत होने तक द. अफ्रीका 110 रन पर छह विकेट गंवा चुकी थी। रबाडा ने खेल शुरू होते ही इंगलैंड के लोअर ऑर्डर बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा और विकेट प्राप्त करते रहे। रबाडा के नाम अब 248 विकेट दर्ज हो गई हैं। अगली पारी में दो विकेट लेने के साथ ही वह सबसे तेज 250 टेस्ट विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज बन सकते हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर अश्विन हैं जिन्होंने 45 मैचों में 250 विकेट पूरे कर लिए थे। रबाडा का यह 53वां टेस्ट है। 

    
रबाडा का विभिन्न देशों के खिलाफ प्रदर्शन
38 बनाम ऑस्ट्रेलिया
15 बनाम बांगलादेश
57 बनाम इंगलैंड
44 बनाम भारत
23 बनाम न्यूजीलैंड
22 बनाम पाकिस्तान
35 बनाम श्रीलंका
11 बनाम विंडीज
03 बनाम जिमबाब्वे
(इंगलैंड के खिलाफ पहली पारी तक)

 

मैच की बात करें तो इंगलैंड की शुरूआत खराब रही थी। एलेक्स लीस 5 तो जैक क्राऊली के 9 रन पर आऊट हो गए। इसके बाद जो रूट 8 तो बेयरस्टो 0 पर ही पवेलियन लौट गए। एकमात्र बल्लेबाज ओली पोप ने 73 रन बनाकर इंगलैंड को 150 रन पार करवाए। अंत में स्टुअर्ट ब्रॉड ने 15 तो जैक लीच ने 15 रन बनाकर स्कोर 165 तक ला खड़ा किया। रबाडा ने 52 देकर पांच विकेट हासिल किए। मार्को जेन्सन ने 30 रन देकर दो तो एनरिक नोत्र्जे ने 63 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।