Sports

खेल डैस्क : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के पहले मैच में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलते हुए आर्चर ने अपने 4 ओवरों में 76 रन लुटा दिए, जो आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा गेंदबाजी स्पेल बन गया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने 20 ओवरों में 286/6 रन बनाए। इस दौरान आर्चर की गेंदबाजी पर जमकर रन बने, खासकर ईशान किशन (106*) और ट्रैविस हेड (67) ने उनके खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की।

 

 

आर्चर को अपने स्पेल में एक भी विकेट नहीं मिला। यह रिकॉर्ड पहले बेसिल थम्पी के नाम था, जिन्होंने 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 4 ओवरों में 70 रन दिए थे। आर्चर का यह प्रदर्शन उनकी वापसी के लिए निराशाजनक रहा, क्योंकि वह चोटों के बाद इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए अहम भूमिका निभाने की उम्मीद से लौटे थे। उनपर राजस्थान प्रबंधन ने 1225 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी लेकिन वह पहले ही मैच में निराश कर गए। 

 

आईपीएल में सबसे महंगे गेंदबाज
0/76 - जोफ्रा आर्चर (राजस्थान) बनाम हैदराबाद, हैदराबाद, 2025
0/73 - मोहित शर्मा (गुजरात) बनाम दिल्ली, दिल्ली, 2024
0/70 - बेसिल थम्पी (हैदराबाद) बनाम बेंगलुरु, बेंगलुरु, 2018
0/69 - यश दयाल (गुजरात) बनाम कोलकाता, अहमदाबाद, 2023
1/68 - रीस टॉपले (बेंगलुरु) बनाम हैदराबाद, बेंगलुरु, 2024
1/68 - ल्यूक वुड (मुंबई) बनाम दिल्ली, दिल्ली, 2024

 


ईशान किशन ने आर्चर के एक ओवर में 28 रन ठोक डाले, जिसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल थे। हैदराबाद की बल्लेबाजों ने राजस्थान के गेंदबाजों को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया और आर्चर इस हमले के सबसे बड़े शिकार बने। आर्चर का यह प्रदर्शन उनकी फॉर्म और फिटनेस पर सवाल खड़े कर गया है। राजस्थान को अब अगले मैचों में आर्चर से वापसी की उम्मीद होगी, लेकिन यह रिकॉर्ड आर्चर कभी नहीं भूल पाएंगे।


सोशल मीडिया पर बना मजाक