Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: 2 अक्टूबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करेंगी। जहां दोनों टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर ली है। वही टेस्ट सीरीज आरंभ होने से पहले टीम इंडिया के धातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए है। ऐसे में बुमराह ने सोशल मीडिया पर अपने फैस को एक प्यारा सा मैसेज दिया। 

जसप्रीत बुमराह जल्द करेंगे वापसी 

PunjabKesari, jasprit bumrah photo, bumrah images, bumrah photos, जसप्रीत बुमराह फोटो
दरअसल, जसप्रीत बुमराह को चोट की खबर के बाद उनके फैन्स ने सोशल मीडिया वेबसाइट टि्वटर पर उनके जल्द ठीक होने की कामना की। बुधवार को इस तेज गेंदबाज ने अपने फैन्स से मिल रही दुआओं के प्रति ट्वीट कर आभार जताया।  बुमराह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'चोटिल होना खेल का हिस्सा है। मेरे जल्दी ठीक होने की कामना करने के लिए आप सभी का शुक्रिया। मेरा सिर और ऊंचा हो गया है और अब मैं इस नुकसान के बाद पहले से ज्यादा मजबूत वापसी के लिए तैयारी कर रहा हूं।'