मुंबई: जमैका के अनुभवी फर्राटा धावक योहान ब्लेक ने बुधवार को चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से उनके घर पर मुलाकात की। दो ओलंपिक स्वर्ण और दो रजत पदक विजेता ब्लैक यहां रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज के प्रचार के सिलसिले में आए हैं।

दरअसल, ब्लेक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तेंदुलकर के साथ तस्वीर डालकर लिखा, ‘महान सचिन तेंदुलकर से उनके घर पर यादगार मुलाकात।' आपको बता दें कि जमैका के स्टार फर्राटा धावक योहान ब्लेक ने सोमवार को कहा कि उनकी नजरें तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक पर लगी है जो उनका आखिरी ओलंपिक होगा। उन्होंने कहा, ‘यह मेरा आखिरी ओलंपिक है और निश्चित तौर पर मैं स्वर्ण जीतना चाहता हूं।' ओलंपिक में दो स्वर्ण और दो रजत पदक जीत चुके ब्लेक ने कहा, ‘मुझे अतीत में कई पदक मिले हैं लेकिन यह मेरे लिये सोने पे सुहागा होगा।'