Sports

खेल डैस्क : इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलने उतरे मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा एक बार फिर से दर्शकों को निराश कर गए। टॉस गंवाने के बाद मुंबई को पहले बल्लेबाजी मिली थी। मुंबई के लिए इस मैच में जीत की बड़ी वजह पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाना ही था लेकिन रोहित इसमें चूक गए। वह पारी की दूसरी ही ओवर में महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रोहित मंगलवार को अपने 37वें बर्थडे पर मुकाबला खेलने उतरे थे जहां वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। अगर आंकड़े देखें जाएं तो अपने जन्मदिन पर आईपीएल में रोहित अब तक 5 मुकाबले खेल चुके हैं। वह किसी मैच में भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं। देखें आंकड़े- 

 

 

रोहित शर्मा के जन्मदिन पर आईपीएल के मैच
17 बनाम दिल्ली, 2009
1 बनाम हैदराबाद, 2014
2 बनाम राजस्थान, 2022
3 बनाम राजस्थान, 2023
4 बनाम लखनऊ, 2024

रोहित शर्मा के लिए यह आईपीएल नपा-तुला रहा है। उन्होंने 10 मैचों में 35 की औसत से अब तक 315 रन बनाए हैं। इस दौरान सबसे खास बात उनकी स्ट्राइक रेट रही है जोकि 158 से ऊपर है। वह सीजन में 33 चौके और 18 छक्के लगा चुके हैं। अगर ओवरऑल की बात करें तो उन्होंने 253 आईपीएल मुकाबले खेलकर 6526 रन बना चुके हैं। उनके नाम आईपीएल में 2 शतक भी दर्ज हैं। वह 587 चौके और 275 छक्के भी लगा चुके हैं।

 

 


मुकाबले की बात करें तो मुंबई इंडियंस पहले खेलते हुए बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। ओपनर रोहित 4, सूर्यकुमार 10, तिलक वर्मा 7 तो कप्तान हार्दिक पांड्या 0 पर आऊट हो गए। इसके बाद ईशान किशन ने 32, नेहल वडेहरा ने 46 तो टिम डेविड ने 35 रन बनाकर स्कोर 144 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी लखनऊ ने पहले ही ओवर  में अर्शिन कुलकर्णी का विकेट गंवा दिया था। लेकिन इसके बाद केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस ने पारी को संभाला। राहुल जब 28 रन बनाकर आऊट हो गए तो पिछले मैच में शतक लगाने वाले स्टोइनिस ने एक छोर संभालकर रन बनाने जारी रखे। 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस :
ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह।
लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, मयंक यादव।