Sports

नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली शनिवार को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इतिहास रच दिया है। उन्होंने 46 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस मैच में दो खास रिकॉर्ड अपने नाम किए। दरअसल, कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 7000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। 34 वर्षीय कोहली ने अपने 233वें आईपीएल मैच में आरसीबी की पारी के चौथे ओवर में अक्षर पटेल के खिलाफ कट शॉट लगाकर 7000 रन पूरे किए। ओवर की पांचवीं गेंद पर विराट कोहली ने चौका लगाया और उनके 12 रन पूरे हुए। मैच में 12 रन बनाते ही विराट कोहली ने इतिहास रच दिया।

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली: 7043
शिखन धवन: 6536 रन
डेविड वॉर्नर: 6189 रन
रोहित शर्मा: 6063 रन
सुरेश रैना: 5528 रन

इसके अलावा कोहली ने अपने आईपीएल इतिहास के 50 अर्धशतक भी पूरे कर लिए हैं। कोहली, जिन्होंने 2008 में पहले संस्करण से शुरू होने वाले अपने आईपीएल करियर में आरसीबी का प्रतिनिधित्व किया है, टूर्नामेंट में पांच शतक भी दर्ज हैं।

कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं, जिन्होंने 212 पारियों में 6536 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट में तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर, चौथे नंबर पर रोहित शर्मा और पांचवें पायदान पर मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना मौजूद हैं।