Sports

खेल डैस्क : गुजरात टाइटंस 2022 सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम थी। इस बार भी उन्होंने यही कारनामा कर दिखाया।  अहमदाबाद के मैदान पर हैदराबाद को 34 रन से हराकर गुजरात अब टेबल टॉपर हो गया है। वह 13 में से 9 मुकाबले जीत चुका है। गुजरात की जीत और बीते दिनों चेन्नई की हार के साथ ही अब नंबर दो को लेकर पेंच फंस गया है। नंबर दो के लिए अब चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मुंबई इंडियंस भी दावेदार दिख रही है। 

IPL 2023, IPL 2023 Point Table, IPL, Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad, GT vs SRH, Cricket, आईपीएल 2023, आईपीएल 2023 प्वाइंट टेबल, आईपीएल, गुजरात टाइटन्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, जीटी बनाम एसआरएच, क्रिकेट

 

आईपीएल 2023 प्वाइंट टेबल 

दिल्ली कैपिटल्स के बाद अब सनराइजर्स हैदराबाद भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। गुजरात अब 13 में से नौ मुकाबले जीतकर प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर आ गया है। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस अब दूसरे स्थान के लिए संघर्ष करती दिखेंगी। चेन्नई ने अभी एक तो मुंबई ने दो मुकाबले खेलने हैं। वहीं, चौथे स्थान के लिए अभी भी लखनऊ, बेंगलुरु, राजस्थान और पंजाब में जंग जारी है। 

IPL 2023, IPL 2023 Point Table, IPL, Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad, GT vs SRH, Cricket, आईपीएल 2023, आईपीएल 2023 प्वाइंट टेबल, आईपीएल, गुजरात टाइटन्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, जीटी बनाम एसआरएच, क्रिकेट


ऑरेंज कैप : शुभमन गिल टॉप 2 में
ऑरेंज कैप में अभी भी फाफ डु प्लेसिस पहले नंबर पर बने हुए हैं। डु प्लेसिस ने 12 मैचों में 631 रन बनाए हैं। उनके बाद 576 रन के साथ शुभमन गिल दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। सूर्यकुमार यादव भी बीते मैच में शतक लगाकर इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर आ गए हैं। वह 12 मैचों में 479 रन बना चुके हैं। बटलर 13 मैचों में 392 रन बनाकर दसवें स्थान पर हैं।

IPL 2023, IPL 2023 Point Table, IPL, Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad, GT vs SRH, Cricket, आईपीएल 2023, आईपीएल 2023 प्वाइंट टेबल, आईपीएल, गुजरात टाइटन्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, जीटी बनाम एसआरएच, क्रिकेट


पर्पल कैप : दो गेंदबाज टॉप पर
गेंदबाजी में गुजरात टाइटंस के टॉप गेंदबाज मुहरी बने हुए हैं। मोहम्मद शमी और राशिद खान के नाम पर 13-13 मैचों में 23-23 विकेट हैं। युजी चहल भी 13 मैचों में 21 विकेट निकाल चुके हैं। वहीं, मैच में पांच विकेट निकालकर भुवी 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 12 मैचों में अब तक 14 विकेट ली हैं।

 

1796 चौके लग चुके 
राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल 75 चौके लगाकर इस लिस्ट में पहले स्थान पर बने हुए हैं। उसके बाद शुभमन गिल और चेन्नई के ड्वेन कॉनवे का नाम आता है।

 

925 छक्के लग चुके
सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में अभी भी फाफ डु प्लेसिस 34 छक्के लगाकर टॉप पर बने हुए हैं। उनके बाद चेन्नई के शिवम दुबे (30) और बेंगलुरु के ग्लेन मैक्सवेल (30) हैं।