Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2023 के तीसरे मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स के हाथों 50 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ जहां लखनऊ ने सीजन का जीत के साथ आगाज किया तो वहीं दिल्ली टीम कई गलतियां करती नजर आई। मैच समाप्ति के बाद कप्तान डेविड वार्नर ने बयान देते हुए हार का कारण बताया। 

वार्नर ने माना कि खराब फील्डिंग व कैच छोड़ना टीम को महंगा पड़ गया। वार्नर ने कहा, ''यह एक तरह की चुनौती थी, उनके गेंदबाजों ने पावरप्‍ले में बहुत अच्‍छी गेंदबाजी की थी।  मुझे लगा कि 170 बनेगा, लेकिन वे इससे भी आगे निकल गए थे। हमारी तरफ से कुछ कैच छूटे और लय वहीं बदल गई लेकिन आप लखनऊ से कुछ नहीं ले जा सकते। उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। इस खेल में मोमेंटम बहुत बड़ी चीज है। मार्क वुड एक असाधारण गेंदबाज है और उसने आज रात अपनी असली प्रतिभा दिखाई।''

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा, '' हम जब बल्‍लेबाजी करने आए तो दोनों ओर से विकेट गिर रहे थे, जिससे हमें दिक्‍कत हो रही थी। हमारे गेंदबाजों ने अच्‍छी गेंदबाजी की थी लेकिन एक खिलाड़ी था जो लगातार रन बना रहा था और बाउंड्री को पार कर रहा था।''

बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने काइल मेयर्स (73 रन) के अर्धशतक के बाद मार्क वुड (14 रन देकर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी से दिल्ली कैपिटल्स पर बड़ी जीत से अपना अभियान शुरु किया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस तरह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत की हैट्रिक भी लगाई। मेयर्स ने 14 रन के स्कोर पर खलील अहमद द्वारा मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए दो चौके और सात छक्के जड़ित अर्धशतकीय पारी खेली जिससे लखनऊ सुपर जायंट्स से धीमी शुरुआत से उबरते हुए छह विकेट पर 193 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान डेविड वॉर्नर की 56 रन (सात चाौके) की जुझारू पारी भी दिल्ली कैपिटल्स को हार से नहीं बचा सकी।